Saturday, May 05, 2012

एमसीडी के अंतिम कमिश्नर को दी विदाई


एमसीडी के अंतिम कमिश्नर को दी विदाई
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता: एकीकृत एमसीडी का प्रशासनिक दायित्व संभालने वाले कमिश्नर केएस मेहरा को बृहस्पतिवार को सिविक सेंटर में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। सेंटर के जिस मीटिंग हॉल में सदन की बैठक होती है, समारोह का आयोजन उसी हॉल में किया गया था। जिसमें एमसीडी के सभी विभागों के प्रमुख तथा सैकड़ों की तादाद में अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। एमसीडी से कार्यमुक्त होकर दिल्ली सरकार में अपनी सेवा देने गए मेहरा को विदाई के दौरान नवगठित तीन एमसीडी उत्तरी, दक्षिणी व पूर्वी के नवनियुक्त कमिश्नर पीके गुप्ता, मनीष गुप्ता व एसएस यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर मेहरा ने कहा कि एमसीडी में तकरीबन चार साल तक काम का अच्छा अनुभव रहा। कर्मचारी व अधिकारियों की भी उन्होंने प्रशंसा की लेकिन कहा कि इन्हें सही समय पर दिशा-निर्देश मिलना जरूरी है। कार्यकाल के दौरान साथ देने के लिए कमिश्नर ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया कहा। इसके अलावा एमसीडी से दिल्ली सरकार में सेवा देने गए एडिशनल कमिश्नर एजे कूरियन व जनक दिग्गल को भी विदाई दी गई। मालूम हो कि एमसीडी के गठन के बाद सात अप्रैल 1958 को एमसीडी प्रशासन की जिम्मेदारी संभालने के लिए कमिश्नर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी। एकीकृत एमसीडी के पहले कमिश्नर पीआर नायक नियुक्त हुए तो अब आखिरी कमिश्नर का तमगा केएस मेहरा के नाम रहेगा। इसी वर्ष 30 जून को सेवानिवृत होने वाले केएस मेहरा दिल्ली सरकार में प्रधान सचिव के रूप में अब अपनी सेवा देंगे। वह 19 फरवरी 2008 से एमसीडी में कमिश्नर पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मेहरा ने कार्यभार संभालते ही बायोमीट्रिक हाजिरी, ई-गवर्नेस, आधुनिक तरीके से कूड़े के निस्तारण आदि की दिशा में काम करना शुरू किया जो काफी हद तक सफल रहा।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment