Friday, May 04, 2012

नए निगम मुख्यालय में पीने का पानी नहीं


नए निगम मुख्यालय में पीने का पानी नहीं
पूर्वी दिल्ली,जागरण संवाददाता : पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग सदन परिसर में शुरू हुए पूर्वी दिल्ली निगम के मुख्यालय में यदि क्षेत्र से संबंधित समस्या लेकर जा रहे हैं तो साथ में पीने का पानी लेकर अवश्य जाएं। कारण, नए निगम मुख्यालय तो दूर, पूरे पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में अब तक सीवर व पानी का कनेक्शन नहीं है। सीवर की सफाई पर ही उद्योग विभाग की ओर से सवा छह लाख रुपये खर्च किए गए हैं। वैसे उद्योग सदन इमारत में निगम का मुख्यालय शुरू होने से पहले निगमायुक्त केएस मेहरा के दौरे के दौरान भी उद्योग सदन परिसर में पेयजल संकट का मुद्दा उठा था। निगमायुक्त ने निगम मुख्यालय शुरू होने से पहले ही पेयजल समस्या का समाधान करने के अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश दिए थे। निगम मुख्यालय शुरू होने के बाद भी पानी की समस्या दूर नहीं हो सकी। मेयर, डिप्टी मेयर व निगम की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बाहर से पानी की व्यवस्था की गई थी। बुधवार को भी मेयर अन्नपूर्णा मिश्रा के सामने भी इमारत परिसर में पानी की समस्या का मुद्दा उठा। जगतपुरी के पीके भंडारी की ओर से सूचना के अधिकार के तहत उद्योग विभाग के सामने उठाए गए सवाल के लिखित में विभाग के परियोजना अधिकारी आरके गुप्ता की ओर से 6 फरवरी को दिए जवाब से खुलासा हुआ कि पूरे पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में अब तक सीवर एवं पानी का कनेक्शन नहीं है। हाल में सीवर की निजी एजेंसी से सफाई पर सवा छह लाख रुपये उद्योग विभाग ने खर्च किए।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment