Thursday, February 23, 2012

80 हजार कर्मचारी करेंगे चुनाव ड्यूटी


80 हजार कर्मचारी करेंगे चुनाव ड्यूटी




एमसीडी में रिजर्व सीटों के बारे में हाई कोर्ट के निर्णय के इंतजार के बीच राज्य चुनाव आयोग चुनाव से जुड़ी अपनी तैयारी में जुटा है। इस चुनाव में करीब 80 हजार कर्मचारी लगाए जाएंगे। आयोग ने चुनाव में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की जांच कर ली है। 

राज्य चुनाव कमिश्नर राकेश मेहता ने बताया कि इस चुनाव में करीब 80 हजार कर्मचारी लगाए जाएंगे, जिनमें पुलिस स्टाफ भी शामिल है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इन सभी की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आयोग दिल्ली पुलिस के साथ भी संपर्क में है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद पुलिस पूरी दिल्ली में संवेदनशील कुछ वार्ड्स की घोषणा कर सकती है, जिसे देखते हुए चुनाव की रणनीति में कुछ बदलाव किया जा सकता है। मेहता के अनुसार, अगर ये वार्ड ज्यादा हुए तो हम और पुलिस बल की मांग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ईवीएम का प्रयोग होगा। उनकी पूरी जांच कर ली गई है और बैटरी आदि को बदल दिया गया है। 

कमिश्नर ने कहा कि इस चुनाव मंे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी खास तैयारी कर ली गई है। इसे लेकर शीघ्र ही एक अभियान शुरू होने वाला है, जिसमें विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों से वोट डालने की अपील की जाएगी। मेहता के अनुसार, उन्होंने जनवरी में चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव कराया था, जिसमें करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि उससे पिछले निगम चुनाव में वोटिंग प्रतिशत मात्र 40 था। वोटिंग प्रतिशत इसलिए बढ़ा क्योंकि चुनाव से पहले वहां वोटिंग को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें बच्चों की मैराथन, सेमिनार, एफएम पर जिंगल्स और विज्ञापन आदि पर खासा ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में भी यही रणनीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले निगम चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 42 था। आयोग की कोशिश है कि इस बार वह बढ़कर 60 प्रतिशत हो जाए। 


Source: Nav Bharat Times

No comments:

Post a Comment