Thursday, February 23, 2012

मतदान केंद्रों की तैयारी में जुटा निगम मतदान केंद्रों की तैयारी में जुटा निगम


मतदान केंद्रों की तैयारी में जुटा निगम 
निगम चुनाव 
जल्द जारी होंगे टेंडर, चुनाव में लगे कर्मचारियों के लिए करनी होगी एक लाख कुर्सियों की व्यवस्था। 
बलिराम सिंहत्न नई दिल्ली
एमसीडी चुनाव की तैयारी में दिल्ली चुनाव आयोग के साथ ही निगम भी जुट गया है। जल्द ही चुनाव से जुड़ीं आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के बैठने के लिए लगभग एक लाख से ज्यादा कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। इस बाबत दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम को निर्देश भी जारी कर दिया है।

निगम चुनाव के मद्देनजर 12044 मतदान केंद्रों पर टेंट, शामियाना, बल्लियां और सफाई व्यवस्था जैसी बुनियादी जरूरतों के अलावा पेयजल की व्यवस्था दिल्ली नगर निगम को करनी होगी। इस बाबत निगम लगभग 60 हजार मेज व 50 हजार गिलास खरीदेगा। इसके अलावा, जरूरत के मुताबिक टेंट, शामियाना और कनात की भी व्यवस्था की जाएगी। निगम अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम दो घड़े, चार गिलास, 5 मेज और 11 कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि, आम तौर पर अधिकांश मतदान केंद्र विद्यालयों में ही खोले जाते हैं, जहां कुर्सियों और मेजों की व्यवस्था आसानी से हो जाती है, लेकिन सामुदायिक केंद्रों अथवा अन्य स्थानों पर खोले जाने वाले मतदान केंद्रों पर इन वस्तुओं की व्यवस्था के लिए निगम को अपनी जेब खाली करनी पड़ेगी। माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों में इस बाबत निगम प्रशासन टेंडर जारी करेगा। इसके अलावा, मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों के खानपान की जिम्मेदारी उपायुक्त की होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राकेश मेहता का कहना है कि मतदान केंद्रों पर बैरिकेडिंग, पेयजल व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था एमसीडी करेगी। चुनाव आयुक्त बुधवार को गोल मार्केट में काउंटिंग सेंटर के लिए जगह का मुआयना करने गए थे। चुनाव आयुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण सेंटरों के लिए स्थान चयन करने का भी निर्णय किया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक इस साल तीनों नवगठित निगमों के चुनाव में मौजूदा निगम को लगभग 13 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। जबकि, वर्ष 2007 के एमसीडी चुनाव में निगम को लगभग 10 करोड़ रुपए व्यय करने पड़े थे।

Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment