कीड़े मारने की दवा खाने के बाद दो और बच्चे बीमार
कीड़े मारने की दवा खाने के बाद दो और बच्चे बीमार
|
डॉक्टरों का दावा- दवा का नहीं है साइड इफेक्ट, जांच के आदेश
|
भास्कर न्यूज त्न नई दिल्ली
|
पेट के कीड़े मारने की दवा पीने के बाद बच्चों के बीमार पडऩे का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसे दो और बच्चों को हिंदूराव अस्पताल में भर्ती किया गया। एक बच्चे को दवा खाने के बाद दौरा पड़ गया, जबकि दूसरे बच्चे को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। निजी क्लीनिकों में भी विभिन्न स्वास्थ्य विकारों को लेकर बच्चे पहुंच रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार जांच में जुट गई है। दूसरे तरफ डॉक्टर दावा कर रहे हैं कि सरकार ने पूरी जांच के बाद दवा पिलाने का अभियान शुरू किया है। ऐसे में इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। बच्चों को किसी और वजह से समस्या हुई होगी। हालांकि बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि दवा देने के कुछ घंटे बाद ही दिक्कतें शुरू हो गई थीं। हालत गंभीर होने पर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एमसीडी की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डॉ. वीके मोंगा दावा कर रहे हैं कि दोनों ही मामलों से सीधे तौर पर कीड़े मारने की दवा का कोई लेना-देना नहीं है। उल्टी-दस्त किसी और वजह से भी हो सकता है। जहां तक एक बच्चे को दौरा पडऩे की बात है तो अस्पताल में उसका सिटी स्कैन किया गया है। जांच रिपोर्ट में जानकारी प्राप्त हुई कि उसके ब्रेन में सिस्ट (सिस्टी सरकोसिस) है। जिसकी वजह से बच्चे को दौरा पड़ा था। डॉ. मोंगा कहते हैं कि सिस्टी सरकोसिस भी खान-पान की गंदगी से दिमाग तक पहुंचने वाले कीड़े की वजह से होता है। इसका इलाज आसानी से हो जाता है। उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट दिल्ली सरकार को भेज दी गई है। सरकार अपने स्तर पर दवा की जांच कर रही है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक मेडिकल इंसपेक्टरों की एक टीम गठित की गई। टीम को न केवल दवा की गुणवत्ता बल्कि पूरे मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश जारी हो चुका है। Source: Dainik Bhaskar |
No comments:
Post a Comment