Wednesday, February 22, 2012

निगम विद्यालयों में बच्चों को खिलाई दवाई



निगम विद्यालयों में बच्चों को खिलाई दवाई 
भास्कर न्यूजत्न नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम ने स्कूली बच्चों को पेट के कीड़ों (कृमि) से मुक्त दिलाने के लिए दवाई खिलाने का अभियान मंगलवार से शुरू कर दिया। निगम की चिकित्सा समिति के अध्यक्ष डॉ.वीके मोंगा ने अभियान की शुरुआत पूर्वी दिल्ली के कांती नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय से की। उधर, शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र नागपाल ने भी केशवपुरम स्थित निगम विद्यालय में छात्रों को मेबेंडॉजोल (500 एमजी) की गोली खिलाकर योजना शुभारंभ की। चाचा नेहरू सेहत योजना के अंतर्गत चलाए गए अभियान में बच्चों व शिक्षकों को चबाये जाने वाली मेबेंडॉजोल की गोली दोपहर के भोजन के बाद दी गई। निगम विद्यालयों के जो बच्चे और शिक्षक इस गोली को लेने से वंचित रह गए हैं उन्हें यह दवा 27 फरवरी को दी जाएगी। डॉ.वीके मोंगा का कहना है कि सामान्य परिवारों में मिट्टी के संसर्ग में रहने के कारण छोटे बच्चों में पेट के कीड़ों की शिकायत आम तौर पर हो जाती है, जिसके कारण खून की कमी, कुपोषण, शारीरिक व मानसिक विकास में रुकावट अथवा अपंगता, शिक्षा के प्रति कम रुझान तथा बड़े होने पर शारीरिक क्षमता में कमी रह जाती है। 


Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment