|
लगातार 10वें साल इस बार भी एशिया में सबसे ज्यादा सैलरी भारतीयों की बढ़ेगी। ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टिंग फर्म एओन हेविट के सर्वे के मुताबिक, 2012 में भारत में विभिन्न सेक्टरों में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में औसतन 11.9 प्रतिशत का इजाफा होगा। हालांकि यह 2011 के 12.6 औसत इंक्रीमेंट से कुछ कम है, लेकिन इसका कारण इस बार एंप्लॉयर्स की जरूरत से ज्यादा सावधानी है। इसके बावजूद यह दुनियाभर की सबसे ज्यादा सैलरी हाइक में से एक होगा। चीन दूसरे नंबर पर रहेगा। अन्य देशों में जापान में 2.8, ऑस्ट्रेलिया 4.8, हांगकांग 5 और सिंगापुर में 4.8 फीसदी इंक्रिमेंट होगा।
अगर ब्याज दरें कम हुईं, महंगाई नियंत्रण में रही और आर्थिक विकास दर में तेजी का आलम कायम रहा, तो सैलरी और ज्यादा बढ़ सकती है। इसके पूरे आसार हैं, क्योंकि 2012-13 में भारत की विकास दर 7.5 से 7.7 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है।
टॉप थ्री इंक्रीमेंट
1. 11.9 फीसदी - भारत में
2. 9.5 फीसदी - चीन में
3. 6.9 फीसदी - फिलीपींस में
किस लेवल पर कितनी हाइक (प्रतिशत)
टॉप/ सीनियर मैंनेजमेंट -11.1
मिडिल मैनेजमेंट - 12.0
जूनियर मैनेजमेंट - 12.3
जनरल/एंटी स्टॉफ - 11.8
किस सेक्टर में कितना इंक्रीमेंट (प्रतिशत)
फार्मा - 13.3
इंजीनियरिंग - 13.0
इंफ्रास्ट्रक्चर - 12.9
केमिकल्स - 12.6
मैन्यूफैक्चरिंग -12.4
एफएमसीजी - 12.4
ऑटो -12.4
आईटी -11.9
रिटेल - 11.8
एनर्जी -11.8
टेलिकम्यूनिकेशन - 11.0
फाइनैंस - 10.0
No comments:
Post a Comment