Monday, February 13, 2012

पढ़ाने की बात पर शिक्षक डांटते हैं


पढ़ाने की बात पर शिक्षक डांटते हैं
 
पढ़ाने की बात पर शिक्षक डांटते हैं 
सरकारी स्कूल के छात्र ने की शिकायत, सोशल ज्यूरिस्ट को लिखा पत्र। 
भास्कर न्यूज. नई दिल्ली
राजधानी के सरकारी स्कूलों में होने वाली पढ़ाई से परेशान छात्रों का दर्द अब पोस्टकार्ड के माध्यम से निकला है। पड़पडग़ंज स्थित सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय में पढऩे वाले दसवीं के एक छात्र ने सोशल ज्यूरिस्ट को पत्र लिखकर बताया है कि शिक्षक अव्वल तो कक्षाएं नहीं लेते हैं और जब उनसे इसको लेकर बात की जाती है तो वह डांटकर भगा देते हैं।

सोशल ज्यूरिस्ट के प्रमुख अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस स्कूल की स्थिति के बारे में जानकर वह हैरान हैं। बच्चे किस हद तक शिक्षकों से डरते हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 15 दिसंबर, 2011 को लिखा गया पत्र 6 फरवरी, 2012 को पोस्ट किया गया। अग्रवाल ने बताया कि उनका संगठन लगातार शैक्षणिक सुधार के लिए कार्यरत है इसलिए इस मामले में भी वह दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ेंगे।

बता दें कि पत्र में बच्चें ने बताया कि स्कूल में लाइट नहीं है। बैठने के लिए बैंच नहीं है। शौचालयों की सफाई नहीं होती है और बच्चों ही नहीं बल्कि शिक्षक भी कभी कभार अनुपस्थित रहते हैं। जब शिक्षक से पढ़ाई की बात कही जाती है तो वह डांटकर भगा देते हैं।

Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment