Monday, February 13, 2012

सुरक्षा के लिए लामबंद हो रहे एमसीडी कर्मी



सुरक्षा के लिए लामबंद हो रहे एमसीडी कर्मी

12 Feb 2012, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स  




नई दिल्ली : 
सुरक्षा की मांग को लेकर एमसीडी के कर्मचारी एकजुट होने लगे हैं। सभी विभागों की जॉइंट फेडरेशन युनाइटेड फ्रंट ऑफ एमसीडी एंप्लॉइज ने सोमवार से एकसाथ प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस बीच, इग्जेक्युटिव इंजीनियर अंसार आलम को अपोलो अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। 

फोरम ऑफ एमसीडी इंजीनियर्स और जॉइंट फ्रंट के महासचिव राजेश मिश्रा ने एमसीडी प्रशासन पर घायल की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शुक्रवार को आलम की तबियत बिगड़ गई थी और संजीवन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें वहां से शिफ्ट करने की सलाह दी। ऐसे में वहां का बिल जमा कराने और अपोलो में भर्ती कराने के लिए इंजीनियरों ने ढाई लाख रुपये चंदा इकट्ठा किया। सब हो जाने के बाद जब फोरम का दबाव पड़ा तब एमसीडी प्रशासन ने एक लाख रुपये का चेक जारी किया। मिश्रा ने मांग की है कि अब अपोलो के नाम एक लेटर जारी किया जाए जिससे इलाज के बीच में घायल या उनके परिवार से पैसों की मांग न की जाए। बाद में एमसीडी बिल का भुगतान करे। इसके साथ ही हमले के मामले में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। इंजीनियर और फील्ड में जाने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट न हो, इसके लिए कमिश्नर अपनी देखरेख में डेमोलिशन स्क्वॉड बनाएं ताकि जोनल अधिकारियों को सिर्फ अवैध संपत्तियों की पहचान कर कमिश्नर को अपनी रिपोर्ट भेजनी हो। ऐसे में इंजीनियरों को निशाना नहीं बनाया जाएगा और भ्रष्टाचार भी कम होगा। 

मिश्रा का कहना है कि अगर सोमवार तक इन मांगों पर कदम नहीं उठाया गया तो प्रदर्शन और तेज होगा। इसमें एमसीडी की अन्य असोसिएशंस भी शामिल होंगी, क्योंकि एमसीडी के अस्पतालों में भी आए दिन डॉक्टरों, कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों की जांच के लिए घर-घर जाने वाले डीबीसी वर्कर्स पर भी हमले हो चुके हैं। 


Source: Nav Bharat Times

No comments:

Post a Comment