Saturday, February 25, 2012

निगम स्कूलों में अव्यवस्था का आलम


निगम स्कूलों में अव्यवस्था का आलम
पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता : सरकार की कोशिशों के बावजूद नगर निगम स्कूलों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला। कहीं स्कूल गेट के बाहर अतिक्रमण है तो कहीं स्कूल ग्राउंड में मलबा पड़ा है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, शिक्षा अधिकार कानून पारित होने के बाद सरकार व दिल्ली नगर निगम प्राइमरी एजुकेशन को बेहतर बनाने व ज्यादातर बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए सख्त रवैया तो अपना रहे हैं, लेकिन ये लोग स्कूली बच्चों को पर्याप्त सुविधाएं देना भूल रहे हैं। जगजीवन नगर स्थित कैथवारा निगम स्कूल दो शिफ्ट में चलता है। यहां हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल की इमारतें तो बना दी गई, लेकिन मलबा मैदान में छोड़ दिया गया है। नौनिहाल ईट व पत्थर पर ही खेलते हैं। इससे बच्चे कई बार चोटिल हो जाते हैं। अभिभावक सीताराम व रूपचंद ने बताया कि स्कूल में खेल का मैदान बनाने के लिए कई बार शिक्षा विभाग में शिकायतें दी गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। हरिजन सुधार समिति के प्रधान ठाकुर दास ने बताया कि प्रशासन मैदान में रखा मलबा भी हटा दे तो बच्चे खेल सकेंगे। वहीं मंगल बाजार स्थित नगर निगम स्कूल दो शिफ्ट में चलाया जाता है, लेकिन सुबह से ही स्कूल गेट के बाहर रेहड़ी-पटरी वाले कब्जा जमा लेते हैं।स्कूल के दीवारों के सहारे रिक्शा स्टैंड बने हैं। इससे बच्चों को आते-जाते कई बार परेशानियां का सामना करना पड़ता है और वे चोटिल भी हो जाते हैं। क्या कहते हैं शिक्षा समिति के चेयरमैन : नगर निगम शिक्षा समिति के चेयरमैन महेंद्र नागपाल ने बताया कि मामले की पड़ताल करा कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि छात्रों को परेशानी न हो।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment