Monday, February 06, 2012

देश भर के छात्रों को मुफ्त मिलेगा आकाश : सिब्बल

देश भर के छात्रों को मुफ्त मिलेगा आकाश : सिब्बल
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : केंद्रीय मानव संसाधन विकास व संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि कुछ वर्षो में देश भर के छात्रों को 15 सौ रुपये की लागत वाला आकाश टैबलेट मुफ्त दिया जाएगा। इसकी लागत के साढ़े सात सौ रुपये सरकार देगी, जबकि बाकी साढ़े सात सौ रुपये का खर्च स्कूल वहन करेंगे। सिब्बल ने कहा कि पांच साल में सभी बच्चों को शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिन पुनर्वास कालोनियों व झुग्गी बस्तियों में स्कूल नहीं हैं, वहां स्कूल खोले जाएंगे। वह शकूरपुर के ग्रामीण क्षेत्र के श्रीनगर में रेलवे अंडरब्रिज के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने किया। इसके अलावा उन्होंने लारेंस रोड रेलवे अंडरब्रिज का नामकरण स्व. पं. दीपचंद शर्मा के नाम पर भी किया। दोनों नेताओं ने शकूरपुर गांव के एम-ब्लाक में समुदाय भवन का भी शुभारंभ किया। सिब्बल ने कहा कि देश भर के विद्यालयों व विश्वविद्यालयों को नेशनल नॉलेज नेटवर्क से जोड़ने की योजना है। इसके माध्यम से छात्र कहीं से भी देश के जाने-माने विशेषज्ञों से अपनी समस्या पर बातचीत कर सकते हैं। इसके साथ ही तीन साल में ग्राम पंचायतों को भी फाइबर आप्टिकल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा नेता चैनलों पर बात करते नजर आते हैं, जबकि कांग्रेस सीधे जनता से बात करती है।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment