Wednesday, February 22, 2012

निगम अध्यापकों को चार माह से नहीं मिला वेतन


निगम अध्यापकों को चार माह से नहीं मिला वेतन 
नई दिल्लीत्न दिल्ली नगर निगम के सभी विभागों के कर्मचारियों को तो समय से वेतन मिल जाता है, लेकिन निगम के सहायता प्राप्त 44 विद्यालयों के अध्यापक पिछले चार महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर इन अध्यापकों को वेतन हमेशा देर से ही मिलता है। वर्तमान में निगम द्वारा संचालित 1729 विद्यालयों में से 44 विद्यालय सहायता प्राप्त हैं। इनमें हजारों बच्चे अध्ययनरत हैं और सैकड़ों अध्यापक कार्यरत हैं। बावजूद इसके इन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिला है। अध्यापकों का कहना है कि अन्य विभागों में तो समय से वेतन का भुगतान कर दिया जाता है, लेकिन उनके साथ इस मामले में निगम के अधिकारी दोहरी नीति अपनाते हैं। इसकी वजह से उन्हें खासी दिक्कत होती है। मंगलवार को निगम शिक्षा समिति की बैठक में इस मामले को उठाते हुए समय से वेतन दिए जाने की मांग की गई। 


Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment