Tuesday, February 07, 2012
नियमित किए जाएं एडहॉक कर्मी : मेयर
नियमित किए जाएं एडहॉक कर्मी : मेयर
वस ॥ नई दिल्ली: मेयर रजनी अब्बी ने एमसीडी कमिश्नर के. एस. मेहरा को पत्र लिखकर कहा है कि निगम के तीन हिस्से होने से पहले उन सभी एडहॉक कर्मचारियों को नियमित किया जाए जो इसके लिए जरूरी शर्तें पूरी करते हों। उनकी जॉइनिंग का समय वही माना जाए, जबसे वे काम कर रहे हैं। मेयर का कहना है कि एमसीडी का बंटवारा जल्द होने जा रहा है। इस बात से कर्मचारियों में अपनी नौकरी के प्रति असुरक्षा और अनिश्चितता का भाव आना स्वाभाविक है। जो कर्मचारी करंट ड्यूटी चार्ज/कार्य देखने के लिए कुछ पदों को संभाल रहे हैं, उनको भी एडहॉक आधार पर प्रमोट कर देना चाहिए, अगर वे भर्ती के नियम व शर्तों को पूरा करते हों। उन्होंने कहा कि अगर कमिश्नर को लगता है कि ऐसा प्रस्ताव स्थायी समिति के जरिये सदन के समक्ष लाया जाना चाहिए तो वह ऐसा प्रस्ताव सदन में ला सकते हैं।
Source: Nav Bharat Times
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment