Monday, April 02, 2012

नाले में गिरकर दूसरी कक्षा के छात्र की मौत


नाले में गिरकर दूसरी कक्षा के छात्र की मौत
 

रिजल्ट देखने के लिए बहन के साथ निकला था घर से 
भास्कर न्यूज त्ननई दिल्ली
पश्चिम दिल्ली के मायापुरी इलाके में शनिवार सुबह रिजल्ट देखने स्कूल जा रहे दूसरी कक्षा के एक छात्र की नाले में गिरने से मौत हो गई। हादसा रास्ते में शौच करते समय हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक छह वर्षीय अभिषेक मियांवाली इलाके में ही स्थित एमसीडी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था। वह सुबह झुग्गी कैंप स्थित अपने घर से बहन कविता (12) के साथ स्कूल में रिजल्ट लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में डीआईडीसी के पास वह पेशाब करने के लिए गंदे नाले पर रुक गया, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। कविता ने शोर मचाया तो लोग एकत्रित हुए और उसे बाहर निकालकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment