नाले में गिरकर दूसरी कक्षा के छात्र की मौत
रिजल्ट देखने के लिए बहन के साथ निकला था घर से
|
भास्कर न्यूज त्ननई दिल्ली
|
पश्चिम दिल्ली के मायापुरी इलाके में शनिवार सुबह रिजल्ट देखने स्कूल जा रहे दूसरी कक्षा के एक छात्र की नाले में गिरने से मौत हो गई। हादसा रास्ते में शौच करते समय हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक छह वर्षीय अभिषेक मियांवाली इलाके में ही स्थित एमसीडी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था। वह सुबह झुग्गी कैंप स्थित अपने घर से बहन कविता (12) के साथ स्कूल में रिजल्ट लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में डीआईडीसी के पास वह पेशाब करने के लिए गंदे नाले पर रुक गया, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। कविता ने शोर मचाया तो लोग एकत्रित हुए और उसे बाहर निकालकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। Source: Dainik Bhaskar |
No comments:
Post a Comment