Saturday, April 07, 2012

नियुक्ति व बंटवारे की प्रक्रिया तेज


नियुक्ति व बंटवारे की प्रक्रिया तेज
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता: तीन नगर निगमों के चुनाव के साथ-साथ एकीकृत एमसीडी को तीन हिस्सों में बांटने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। बुधवार को नए गठित होने वाले तीनों निगमों को ध्यान में रखते हुए विभाग प्रमुख की नियुक्ति के लिए प्रशासन ने विज्ञापन निकाला है। साथ ही दिल्ली की सबसे ऊंची बिल्डिंग सिविक सेंटर, जो अभी एकीकृत एमसीडी का मुख्यालय है, के बंटवारे का बुधवार को औपचारिक ऐलान कर दिया गया। रामलीला मैदान के समीप स्थित 28 मंजिला सिविक सेंटर के ई ब्लॉक में ही अलग-अलग फ्लोर पर उत्तरी व दक्षिणी एमसीडी का मुख्यालय होगा। पहली मंजिल का इस्तेमाल दोनों ही निगमों के रिसेप्शन के रूप में होगा। तो इसके बाद ऊपरी मंजिल पर दोनों निगमों के कमिश्नर समेत अन्य आला अधिकारी व कर्मचारी बैठेंगे। इसके अलावा पूरी बिल्डिंग की साफ सफाई देखभाल का जिम्मा उत्तरी एमसीडी के पास होगा। दक्षिणी एमसीडी इसके लिए उसे भुगतान करेगी। मालूम हो कि उत्तरी व दक्षिणी एमसीडी का मुख्यालय सिविक सेंटर में ही बनना तय हुआ है तो पूर्वी एमसीडी के लिए पटपड़गंज स्थित उद्योग भवन को चुना गया है। एमसीडी के तीन दर्जन से अधिक विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वर्तमान में सभी विभाग के एक-एक प्रमुख (निदेशक स्तर के) हैं तो बाकी दो और की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाल आवेदन मांगे गए हैं। चीफ टाउन प्लानर, चीफ इंजीनियर (इलेक्टि्रकल), शिक्षा निदेशक, मुख्य लेखा परीक्षक, संपत्ति कर विभाग प्रमुख, चीफ लॉ आफिसर, निदेशक (उद्यान), निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी)आदि अधिकारियों की नियुक्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर होगी।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment