Tuesday, April 17, 2012

रात नौ बजे तक होता रहा मतदान


रात नौ बजे तक होता रहा मतदान
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : दिल्ली के तीनों निगमों के लिए हुए चुनाव में रात नौ बजे तक मतदान चलता रहा। देर रात तक राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी सभी 68 रिटर्निग ऑफिसरों से मिल रही सूचनाओं को एकत्रित करने में जुटे रहे। रिटर्निग ऑफिसरों द्वारा देर रात तक सूचनाएं एकत्र की जा रही थीं। राज्य निर्वाचन आयुक्त राकेश मेहता के अनुसार वार्ड संख्या 10 तिमारपुर, वार्ड संख्या 83 सीताराम बाजार, वार्ड संख्या 84 तुर्कमान गेट, वार्ड संख्या 181 खानपुर सहित आधा दर्जन वार्डो में काफी देर तक मतदान होता रहा। इन जगहों पर शाम को अचानक मतदाताओं की संख्या बढ़ गई। इस वजह से शाम साढ़े पांच बजे तक जितने भी लोग लाइन में लगे हुए थे, उन्हें मतदान केंद्र परिसर के अंदर कर लिया गया है और मतदान करवाया गया।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment