Tuesday, April 10, 2012

बच्चों के घोषणापत्र पर नेताओं ने किए हस्ताक्षर


बच्चों के घोषणापत्र पर नेताओं ने किए हस्ताक्षर


नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : पिछले कुछ दिनों से राजधानी में बाल मजदूरी कर रहे व अपना बचपना खो चुके बच्चों द्वारा तैयार घोषणा-पत्र को लेकर बच्चे राजधानी के प्रत्येक वार्ड मे घूम रहे हैं। एमसीडी चुनावों के मद्देनजर ये बच्चे अपने हक की मांगकरते हुए प्रत्याशियों से इस पर हस्ताक्षर भी करवा रहे हैं। इस क्रम में अब नेता आगे आने लगे हैं। प्रमुख दलों के कई नेताओं ने इन पर हस्ताक्षर किए व बच्चों की हितों की बात की। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल सहित कई नेताओं ने इसमें अपनी भागीदारी जताई।
बचपन बचाओ आंदोलन संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान द्वारा प्रत्याशियों व आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एमसीडी स्कूलों में बच्चों के पीने का शुद्ध पानी, स्वच्छ शौचालय व बेहतर भवन के अलावा राजधानी में बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों में लगातार होती बढ़ोतरी के मामलों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इन सबके अलावा बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी ने बताया कि इस अभियान के बाद एक ब्लैक लिस्ट भी जारी करेंगे। साथ ही जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं उन्हें उनके वादों की याद दिलायी जाएगी।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment