निगम स्कूल गेट पर वाहनों का कब्जा
पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता : खुरेजी स्थित निगम प्रतिभा बाल विद्यालय के गेट पर हमेशा वाहन चालकों का कब्जा रहता है। मार्केट में खरीददारी करने आने वाले लोग स्कूल गेट पर ही वाहन की पार्किंग कर जाते हैं। बची जगहों पर ऑटो चालक खड़ेहोकर सवारियों का इंतजार करते हैं। इससे बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि स्कूल प्रशासन ने इससे उबरने के लिए गेट पर ही मोटे-मोटे अक्षरों में सूचना दे रखी है कि यहां वाहन की पार्किंग करना मना है। बावजूद इसके सुबह-शाम गाडि़यों की पार्किंग होती है। खुरेजी स्थित निगम प्रतिभा बाल विद्यालय में बच्चों की संख्या काफी अधिक है। स्कूल गेट के पास अवैध पार्किंग से बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि मामले में संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है, वहीं स्कूल गेट पर सूचना भी लिखी गई है कि गाडि़यां पार्किंग करना मना है। इसके बावजूद वाहन चालक मनमानी करने से नहीं चूकते। ऐसे में कई बार बच्चे चोटिल भी हो जाते हैं। इस बारे में पूर्वी जिला यातायात विभाग के एसीपी अमरीक सिंह का कहना है कि मामले में अविलंब कार्रवाई की जाएगी, ताकि बच्चों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए।
Source: Dainik Jagran
No comments:
Post a Comment