Thursday, April 26, 2012

उपायुक्त से मारपीट के आरोपी पूर्व पार्षद को तिहाड़ भेजा


उपायुक्त से मारपीट के आरोपी पूर्व पार्षद को तिहाड़ भेजा
 
बीते दो मार्च को आरोपी ने उपायुक्त को उनके दफ्तर में जड़ दिया था थप्पड़ 
भास्कर न्यूज त्न नई दिल्ली
राजधानी की निचली अदालत ने नगर निगम नरेला जोन के उपायुक्त के साथ मारपीट करने के आरोपी पूर्व बसपा पार्षद को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपी पार्षद ने अदालत के समक्ष समर्पण किया था।

पार्षद प्रवीण गुप्ता ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दीपक वासन के समक्ष पूर्व बसपा पार्षद ने समर्पण किया। गुप्ता के वकील ने अदालत के सामने समर्पण अर्जी दायर की, जिसके साथ हाईकोर्ट के आदेश की प्रति भी संलग्न की गई। मजिस्ट्रेट ने समर्पण अर्जी और हाईकोर्ट के आदेश को देखने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजने के निर्देश दिए। एमएम वासन ने कहा, आरोपी को सेशन कोर्ट ने 18 अप्रैल तक अंतरिम जमानत दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया। वहीं इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश को देखते हुए आरोपी को आठ मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है। गौरतलब है कि बीते दो मार्च को आरोपी प्रवीण गुप्ता ने नरेला जोन उपायुक्त कुलदीप सिंह यादव को दफ्तर में थप्पड़ जड़$ दिया था। उपायुक्त की शिकायत के अनुसार घटना के दिन वह वार्ड कमेटी की बैठक कर अपने चैंबर में बैठे हुए थे। तभी आरोपी पूर्व बसपा पार्षद प्रवीण गुप्ता गुस्से में वहां पहुंचा। इसके बाद चिल्लाने लगा। उसे समझाने की कोशिश की गई। लेकिन तभी वह अचानक उठ खड़ा हो गया कई अन्य कर्मचारियों के बीच उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद फर्नीचर और फाइलों को बाहर फेंक दिया। जब वह चैंबर से बाहर कॉरिडोर पहुंचे तो वहां भी उसने दुव्र्यवहार किया। तब तक अन्य कर्मचारी वहां पहुंच गए। 


Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment