Thursday, April 12, 2012

स्पेशल एजुकेटर पर कोर्ट गंभीर, सेक्रेटरी तलब


स्पेशल एजुकेटर पर कोर्ट गंभीर, सेक्रेटरी तलब

प्रस ॥ हाई कोर्ट : दिल्ली हाई कोर्ट ने स्पेशल एजुकेटर के लिए रिक्रूटमेंट रूल्स के नोटिफिकेशन जारी न करने के मामले को गंभीरता से लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के प्रिंसिपल अर्बन डिवेलपमेंट सेक्रेटरी से इस मामले में 18 मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। 

इससे पहले याचिकाकर्ता के वकील अशोक अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट ने 30 जनवरी को इस मामले में निर्देश जारी किया था। बावजूद इसके अभी तक रिक्रूटमेंट रूल्स नोटिफाई नहीं किया जा सका है, जिस कारण एमसीडी के स्कूलों में 1741 पदों पर स्पेशल एजुकेटर के भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई है। पिछली सुनवाई के दौरान एमसीडी की ओर से अदालत को बताया गया था कि करीब 1700 स्पेशल एजुकेटर से संबंधित पोस्ट बनाई गई है। वहीं, दिल्ली सरकार ने कहा कि स्पेशल एजुकेटर के अपॉइंटेंट का प्रोसेस चल रहा है। 

Source: NavBharat Times

No comments:

Post a Comment