अनापत्ति प्रमाणपत्र पाने में सरकारी स्कूल फिसड्डी
|
74 प्रतिशत निजी स्कूलों के मुकाबले 28 फीसदी सरकारी स्कूल ही पा सके दमकल विभाग से एनओसी
|
नई दिल्लीत्न अगर आपका बच्चा दिल्ली में किसी सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है तो यह सुनिश्चित करना बेहतर होगा कि संबंधित स्कूल ने उसकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं या नहीं। दरअसल, दिल्ली दमकल विभाग की मानें तो बीते वर्ष सिर्फ 28 प्रतिशत सरकारी स्कूल ही दिल्ली दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र पाने में सफल रहे हैं। जबकि, निजी स्कूलों की स्थिति काफी बेहतर है। करीब 75 प्रतिशत निजी स्कूल अनापत्ति प्रमाणपत्र पाने में सफल रहे हैं। हालांकि, सरकारी क्षेत्र में अगर एनडीएमसी और नवोदय स्कूलों की बात की जाए तो 100 प्रतिशत स्कूल अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर चुके हैं। विभाग के मुताबिक वर्ष 2011-12 के दौरान दिल्ली दमकल विभाग को निजी व सरकारी क्षेत्र के कुल 4,082 स्कूलों ने आवेदन दिए थे, जिनमें से 2296 स्कूलों को अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया गया। इस दौरान दिल्ली सरकार के 642 स्कूलों ने आवेदन दिए, लेकिन 193 ही अनापत्ति प्रमाण पत्र पाने में सफल हो पाए। कुछ यही हाल एमसीडी स्कूलों का भी रहा, जहां 831 आवेदनों के मुकाबले सिर्फ 186 ही दमकल विभाग की कसौटी पर खरे उतरे। केंद्रीय विद्यालयों और आर्मी स्कूलों की तो और भी हालत खस्ता है। जहां कुल 41 केंद्रीय विद्यालयों के आवेदनों में से छह को अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला। दूसरी ओर, सात आर्मी स्कूलों ने एनओसी के लिए आवेदन किए और एक भी स्कूल दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं पा सका। इसके विपरीत, बीते वर्ष कुल 2,508 स्कूलों ने दमकल विभाग को आवेदन दिए थे, जिनमें से 1,858 स्कूलों को दमकल की मंजूरी मिल गई। बाकी के 650 निजी स्कूल अलग-अलग कारणों के चलते दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं पा सके। दमकल विभाग के मुताबिक ये स्कूल अभी कतार में है। दमकल विभाग जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित होने के बाद इन स्कूलों को भी जल्द एनओसी देने का दावा कर रहा है। Source: Dainik Bhaskar |
Saturday, April 14, 2012
अनापत्ति प्रमाणपत्र पाने में सरकारी स्कूल फिसड्डी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment