चुनाव ड्यूटी में लगेंगी डीटीसी की १२०० बसें
|
बसों को भेजने की तैयारी में जुटा डीटीसी प्रबंधन
|
भास्कर न्यूजत्न नई दिल्ली
|
दिल्ली नगर निगम चुनाव में पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए डीटीसी की १२०० लोफ्लोर बसों को लगाया जाएगा। बसों में सुरक्षाकर्मियों के अलावा मतदान अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र तक जाएंगे। पोलिंग पार्टियों के साथ ईवीएम भी भेजी जाएंगी। दिल्ली के अलग-अलग कोने तक मतदान कर्मचारियों और अफसरों के अलावा सुरक्षा कर्मियों को पहुंचाने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने परिवहन निगम को १२०० बसों बसों का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। डीटीसी सूत्रों के मुताबिक चुनाव ड्यूटी में लगी नॉन एसी लोफ्लोर प्रति बस का ६० रुपए प्रतिकिलोमीटर और प्रति एसी बस का ७५ रुपए प्रतिकिलोमीटर की दर से किराया लिया जाएगा। इसके अलावा नॉन एसी प्रति बस का २५० रुपए प्रति घंटे और एसी बस का ४०० रुपए प्रति घंटे के हिसाब से स्टैंडिंग चार्ज अलग से लिया जाएगा। डीटीसी प्रवक्ता शरत कुमार ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में जितनी भी बसों की जरूरत होगी मुहैया करा दी जाएंगी। प्रबंधन ने चुनाव ड्यूटी में भेजने के लिए बसों को अलग से तैयार करना शुरू कर दिया है। Source: Dainik Bhaskar |
Saturday, April 07, 2012
चुनाव ड्यूटी में लगेंगी डीटीसी की १२०० बसें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment