एमसीडी के कई वार्ड के जोन बदले
आशुतोष झा, नई दिल्ली अस्तित्व में आने से पहले ही नवगठित एमसीडी के नक्शे को बदलने की जरूरत पड़ गई। ऐसा उस कमेटी की जल्दबाजी या लापरवाही के कारण हुआ जिसे एमसीडी को तीन हिस्सों में बांटने का काम सौंपा गया था। नए परिवर्तन में उत्तरी व दक्षिणी एमसीडी के दो-दो वार्ड में उलटफेर के साथ कुल 24 वार्ड के जोन में बदलाव किया गया है। चुनाव के बाद यह आदेश दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग ने जारी किया है। परिवर्तन के बाद भी दोनों एमसीडी में वार्डो की संख्या 104 ही होगी। एमसीडी वार्ड के उलटफेर को लेकर विभाजन के दौरान ही सवाल उठने लगे थे। जोन दक्षिणी एमसीडी में शामिल हो गया था, लेकिन उसके अंतर्गत आने वाला वार्ड उत्तरी एमसीडी के अधीन था। चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही सरकार ने दो दर्जन एमसीडी वार्ड को इधर-उधर करने का आदेश दिया है। शहरी विकास विभाग के नए आदेश के अनुसार उत्तरी एमसीडी के अंतर्गत आने वाले 22 वार्ड अब अलग-अलग एमसीडी जोन के अधीन आ जाएंगे। इसके अलावा उत्तरी एमसीडी के अंतर्गत आने वाले दो वार्डो के जोन में बदलाव किया गया है। उत्तरी एमसीडी के अंतर्गत आने वाला दो वार्ड दरियागंज और निजामुद्दीन सिटी जोन के बजाय अब सेंट्रल जोन में शामिल हो गए हैं। जोकि दक्षिणी एमसीडी का हिस्सा होगा। इस उलटफेर के संबंध में शहरी विकास विभाग के सचिव आरके श्रीवास्तव के हस्ताक्षर युक्त अधिसूचना सरकार ने जारी की है। बता दें कि नवगठित उत्तरी, दक्षिणी तथा पूर्वी एमसीडी में अंतर्गत आने वाले सभी 272 वार्ड पहले से विभाजित 12 जोन के अधीन हैं। नए गठन के अनुसार उत्तरी एमसीडी में सबसे अधिक 6 जोन और दक्षिणी एमसीडी में 4 जोन को शामिल किया गया है। यमुनापार पूर्वी एमसीडी के अंतर्गत सिर्फ दो जोन होगा।
Source:Dainik Jagran
No comments:
Post a Comment