पहले इनकम टैक्स दो, फिर सैलरी लो!
वस ॥ नई दिल्ली : एमसीडी के एक अजीबोगरीब नियम ने करीब 200 कर्मचारियों को परेशानकर दिया है। इन कर्मचारियों की पिछले दो महीने की सैलरी रोककर पूरे साल इनकम टैक्स एकसाथ जमा कराने का फरमान जारी किया गया है। उधर , कर्मचारियों का कहना है कि हमने इसबार भी वित्त वर्ष खत्म होने से पहले अपनी सेविंग्स का डिक्लेयरेशन दिया था , बावजूद इसकेहिसाब नहीं किया गया। अब एक साथ किसी को 20 हजार , किसी को 25 हजार तो किसी को27 हजार रुपये का चेक जमा कराने के लिए कहा गया है।
फार्मेसी विभाग के एक कर्मचारी का कहना है कि यह समस्या ग्रुप सी के कर्मचारियों के साथ हुईहै। उनका कहना है कि हर साल हमारे डिक्लेयरेशन देने के बाद जो भी हिसाब बनता था उसकेआधार पर फरवरी महीने की सैलरी से टैक्स अपने आप डिडक्ट हो जाता था , मगर इस बारडिक्लेयरेशन के बाद भी पूरे साल इनकम टैक्स देने के लिए कहा जा रहा है। अब समस्या यह हैकि फरवरी व मार्च महीने की सैलरी नहीं आई है और इतने पैसे एक साथ देने के लिए शायद हीकिसी के पास होंगे। इस बारे में जब अधिकारियों से बात करते हैं तो उनका सिर्फ एक ही जवाबहोता है। आपको स्टेट बैंक का एक ऐड्रेस दिया जाएगा , वहां जाकर चेक जमा करके आओ तभीसैलरी आएगी।
फार्मेसी विभाग के एक कर्मचारी का कहना है कि यह समस्या ग्रुप सी के कर्मचारियों के साथ हुईहै। उनका कहना है कि हर साल हमारे डिक्लेयरेशन देने के बाद जो भी हिसाब बनता था उसकेआधार पर फरवरी महीने की सैलरी से टैक्स अपने आप डिडक्ट हो जाता था , मगर इस बारडिक्लेयरेशन के बाद भी पूरे साल इनकम टैक्स देने के लिए कहा जा रहा है। अब समस्या यह हैकि फरवरी व मार्च महीने की सैलरी नहीं आई है और इतने पैसे एक साथ देने के लिए शायद हीकिसी के पास होंगे। इस बारे में जब अधिकारियों से बात करते हैं तो उनका सिर्फ एक ही जवाबहोता है। आपको स्टेट बैंक का एक ऐड्रेस दिया जाएगा , वहां जाकर चेक जमा करके आओ तभीसैलरी आएगी।
Source: Nav Bharat Times
No comments:
Post a Comment