Tuesday, April 17, 2012

नए निगमों के गठन की प्रशासनिक तैयारी पूरी


नए निगमों के गठन की प्रशासनिक तैयारी पूरी
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो : तीनों नए नगर निगमों के गठन के लिए मतदान तो संपन्न हो ही गया, प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। 21 अप्रैल तक तीनों निगमों का विधिवत गठन हो जाएगा। तीनों नए निगमों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए दिल्ली सरकार के तहत गठित स्थानीय निकाय निदेशालय ने नए निगमों को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि एकीकृत दिल्ली नगर निगम की संपत्तियों, कर्मचारियों तथा अन्य साजो-सामान को तीन हिस्सों में बांटने का काम पूरा हो चुका है। निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि पूर्वी, उत्तरी तथा दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों के संचालन के लिए प्रशासनिक कायदे-कानून बना दिए गए हैं। ऐसी तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, जिनसे तीनों निगमों के सुचारू संचालन में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम पर विभिन्न एजेंसियों पर बकाया करीब एक हजार करोड़ रुपये की राशि का भुगतान दिल्ली सरकार करेगी। क्योंकि सरकार यह नहीं चाहती कि कोई भी नगर निगम अपने कामकाज की शुरुआत कर्ज से करे। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अगुआई में दिल्ली मंत्रिमंडल की पिछले दिनों हुई बैठक में संपत्ति के बंटवारे, खजाने के बंटवारे तथा कर्मचारियों के बंटवारे को लेकर निर्णय लिए गए थे। यह भी तय किया गया था कि दिल्ली सरकार तीनों नए निगमों को हर प्रकार की सहायता मुहैया कराएगी। इसी बैठक में तय किया गया था कि दिल्ली नगर निगम का वर्तमान मुख्यालय सिविक सेंटर उत्तरी तथा दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों का मुख्यालय होगा, जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय पटपड़गंज में होगा। सरकार ने तीनों निगमों को नए कार्यालय बनाने तथा नई नियुक्तियां करने के लिए सौ करोड़ रुपये का एक कोष भी बनाने का फैसला किया था।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment