Wednesday, April 04, 2012

दौ सौ छात्र एक अध्यापक के भरोसे


दौ सौ छात्र एक अध्यापक के भरोसे
पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता : सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी में शिक्षा व्यवस्था में ढुलमुल रवैया बरकरार है। नगर निगम स्कूल में दो सौ छात्रों की जिम्मेदारी एक अध्यापक के कंधे पर है। ऐसे में बच्चों को कितनी अच्छी शिक्षा मिलती होगी, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। अभिभावक भी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई की कमी को लेकर स्कूल प्रशासन से शिक्षा विभाग तक गुहार लगा चुके हैं। खुद स्कूल प्रशासन भी इस बात को मान रहा है। लक्ष्मीनगर के मंगल बाजार स्थित नगर निगम प्राथमिक बाल विद्यालय दो पालियों में चलता है। पहली पाली में अध्यापक की संख्या सात है। दूसरी पाली में प्रधानाचार्य के अलावा दो अघ्यापक है, जिसमें से एक टीचर मातृत्व अवकाश पर है। प्रधानाचार्य निगम चुनाव में व्यस्त हैं। ऐसे में 200 छात्रों की जिम्मेदारी एक टीचर पर आ गई है। अभिभावकों का आरोप है कि एक टीचर के जरिए पांच कक्षाएं कैसे चलाई जा सकती है। सारा दिन बच्चे उछल-कूद मचाते रहते हैं। बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment