Monday, April 23, 2012

नए निगमों को चलाने में अड़चन नहीं : श्रीवास्तव


नए निगमों को चलाने में अड़चन नहीं : श्रीवास्तव
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : नवगठित तीनों निगमों के बीच तालमेल बैठाने के लिए फरवरी में अस्तित्व में आए स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक आरके श्रीवास्तव ने पहली बार निदेशालय के कामकाज के बारे में सार्वजनिक रूप से जानकारी दी। श्रीवास्तव का कहना है कि उत्तरी, दक्षिणी व पूर्वी नगर निगम के लिए प्रशासनिक, वित्तीय व कार्मिक आदि के प्रबंधन में कोई अड़चन नहीं है। तीनों निगमों के लिए आवश्यकतानुसार बजट निर्धारित हो चुका है। किसी भी निगम पर कोई देनदारी न हो, दिल्ली सरकार खास तौर से इस पर ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि तीनों निगमों की पहली बैठक के लिए तिथि निर्धारित हो चुकी है। इसकी जानकारी उपराज्यपाल को भी दे दी गई है। अब तक की जानकारी के मुताबिक उत्तरी निगम की पहली बैठक 30 अप्रैल को तो दक्षिणी निगम की एक मई व पूर्वी निगम की पहली बैठक दो मई को बुलाई गई है। बताते चलें कि तीनों निगमों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जैसे ही भाजपा सत्ता में आईं, पार्टी ने बंटवारे के औचित्य पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की। उधर, अगले दिन शनिवार को स्थानीय निकाय निदेशालय हरकत में आ गया। इस निदेशालय के पहले निदेशक आरके श्रीवास्तव ने सुबह निगमायुक्त व अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि तीन निगमों के गठन का काम पूरा हो चुका है। निगम चुनाव भी उसी के अनुसार कराए गए हैं। उत्तरी व दक्षिणी निगम का मुख्यालय सिविक सेंटर की अलग-अलग मंजिल पर तो पूर्वी निगम का मुख्यालय पटपड़गंज स्थित उद्योग भवन में होगा।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment