Wednesday, April 11, 2012

अधर में स्कूलों की चारदीवारी का निर्माण



अधर में स्कूलों की चारदीवारी का निर्माण
पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता :सरकारी कार्यो में लेटलतीफी जगजाहिर है। तभी तो पूर्वी जिले के कई निगम स्कूलों में चहारदीवारी का निर्माण कार्य एक साल से लटका पड़ा है। स्कूल प्रशासन की मानें तो भवन तैयार होने के साथ ही चहारदीवारी का निर्माण होना था, लेकिन शिकायतों के बावजूद विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। पूछने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी निगम चुनाव का बहाना बना पल्ला झाड़ने में लगे हैं। उल्लेखनीय है कि निगम के अधिकतर स्कूलों में चहारदीवारी दो-ढाई फुट की है। शिक्षा विभाग ने निगम के छह स्कूलों में भवन के साथ चहारदीवारी के निर्माण की भी योजना तैयार की थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चहारदीवारी की ऊंचाई छह फुट करने व दो फुट ग्रिल लगाने की योजना है, लेकिन योजना अब तक परवान नहीं चढ़ रही। ईस्ट लक्ष्मीनगर मार्केट स्थित निगम स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल की दीवारें काफी छोटी हैं। इससे कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है, जबकि चार साल पूर्व डेढ़ करोड़ की लागत से भवन तैयार किया गया था। साथ ही चहारदीवारी के निर्माण के लिए नक्शा भी तैयार कर लिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment