निगम के विज्ञान मेले का समापन
निगम के विज्ञान मेले का समापन
|
नई दिल्ली. निगम के सभी 12 जोनों में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेले का समापन हो गया। इस मेले में शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। करोलबाग जोन में आयोजित मेले का समापन शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र नागपाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में विज्ञान मॉडल, विज्ञान क्रिया-कलाप, क्ले मॉडल, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान पर आधारित कविता पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर विज्ञान विभाग की सहायक निदेशक विजयलक्ष्मी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, वार्षिक रिपोर्ट एवं क्षेत्रीय स्तर पर अध्यापक, अध्यापिकाओं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं बच्चों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। Source: Dainik Bhaskar |
No comments:
Post a Comment