Monday, March 19, 2012

विभाजित एमसीडी के लिए कमिश्नर की तलाश शुरू


विभाजित एमसीडी के लिए कमिश्नर की तलाश शुरू
नई दिल्ली, जासं : एमसीडी चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ पूर्वी, उत्तरी व दक्षिणी एमसीडी के मुखिया (कमिश्नर) की खोज भी शुरू हो गई है। नियुक्ति का अधिकार केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास है अंतिम आदेश वहीं से जारी होना है, लेकिन इससे पूर्व सरकार से राय लेने की औपचारिकता होने से पद के दावेदार बैचेन महसूस कर रहे हैं। 15 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए मौजूदा पार्षदों के साथ नेता बनने की तमन्ना रखने वाले हजारों लोग अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। उधर, एमसीडी के विभिन्न विभागों में तैनात अधिकारी व शीर्ष पदों पर बैठे आला अधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में तैनात सचिव से लेकर अन्य अधिकारी एमसीडी के तीन कमिश्नरों की सूची में शामिल नाम जानने के लिए व्यग्र हैं। मालूम हो कि फरवरी की शुरुआत में ही दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग के सचिव तथा नवगठित एमसीडी निदेशालय के पहले निदेशक पद की जिम्मेदारी संभालने वाले आरके श्रीवास्तव ने बंटवारे की प्रक्रिया तेज कर दी थी। नवगठित तीन एमसीडी का मुख्यालय, संपत्ति आदि के बंटवारे को लेकर कवायद शुरू हो गई। कोशिश की जा रही है कि पूरी कवायद चुनाव से पहले पूरी हो जाए।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment