Thursday, March 22, 2012

पोस्टल बैलेट से वोट डालना है तो पहले देनी होगी सूचना


पोस्टल बैलेट से वोट डालना है तो पहले देनी होगी सूचना
नई दिल्ली, जासं : जिन कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है और वह अपने वार्ड क्षेत्र में वोट डालना चाहते हैं तो उन्हें इसकी सूचना रिटर्निग ऑफिसर को पहले ही देनी होगी। जिससे कि उनके लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था पहले से कर ली जाए। कई कर्मचारियों की शिकायत रहती है कि निर्वाचन आयोग आम लोगों को तो वोट देने के लिए नसीहत देता रहता है, लेकिन जो सरकारी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में रहते हैं उनके लिए विशेष व्यवस्था नहीं की जाती। इस संबंध राज्य निर्वाचन आयुक्त राकेश मेहता कहते हैं कि इस तरह की व्यवस्था नहीं है कि चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य रूप से पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जाए। लेकिन जो कर्मचारी निगम चुनाव में वोट देना चाहते हैं, उन्हें पहले ही रिटर्निग ऑफिसर को आवेदन देना होगा कि वह पोस्टल बैलेट से वोट देना चाहते हैं। क्योंकि चुनाव वाले दिन सभी कर्मचारी तड़के ही अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाते हैं और उन्हें तत्काल पोस्टल बैलेट उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है। पोस्टल बैलेट पर वह अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दे सकते हैं। चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी परेशान राज्य निर्वाचन आयोग के स्थानीय कर्मचारी तो गिनती के होते हैं। लेकिन चुनाव संबंधी कार्यो के लिए सैकड़ों की संख्या में अन्य विभागों में तैनात कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। एक कर्मचारी का कहना था कि वह कई कई घंटे अतिरिक्त कार्य कर रहे हैं। वहीं स्थायी कर्मचारी अपना काम किए बिना ही तय समय पर कार्यालय से निकल जाते हैं। लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए चाय नाश्ते और भोजन का प्रबंध तक नहीं किया गया है। जिससे उन्हें चाय पीने भी बाहर जाना पड़ता है। जबकि विधायक और सांसद के चुनाव का जिम्मा संभालने वाले मुख्य चुनाव कार्यालय में उनके लिए इन सब की अतिरिक्त व्यवस्था की जाती थी। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी कहते हैं कि बाहर से आने वाले कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे उन्हें परेशानी न हो।

Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment