Monday, March 12, 2012

आंबेडकर स्टेडियम ऑफिस बनेगा ऑफिसर्स क्लब


आंबेडकर स्टेडियम ऑफिस बनेगा ऑफिसर्स क्लब


वस ॥ नई दिल्ली : दिल्ली गेट स्थित अंबेडकर स्टेडियम में खाली पड़ा कमिश्नर ऑफिस एमसीडी आफिसर्स क्लब में तब्दील होगा। एमसीडी को तीन हिस्सों में बांटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नवगठित तीनों एमसीडी का मुख्यालय किस इमारत में होगा यह भी तय हो चुका है। ऐसे में फिलहाल खाली पड़े अंबेडकर स्टेडियम में कमिश्नर ऑफिस की उपयोगिता को लेकर जब सवाल उठे तो सर्वसम्मति से इसे क्लब में बदलने का फैसला लिया गया। इसका इस्तेमाल तीनों एमसीडी के अधिकारी कर सकेंगे। 

Source: Nav Bharat Times

No comments:

Post a Comment