Tuesday, March 13, 2012

आचार संहिता के दायरे में आने वाली योजनाओं पर लगे रोक: चुनाव आयोग

आचार संहिता के दायरे में आने वाली योजनाओं पर लगे रोक: चुनाव आयोग 
कांग्रेसी पार्षदों की शिकायत के बाद राज्य चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए दिल्ली नगर निगम के आयुक्त केएस मेहरा को निर्देश दिया है कि आचार संहिता के दायरे में आने वाले प्रस्तावों को मंजूरी नहीं दी जाए। राज्य चुनाव आयुक्त राकेश मेहता ने कहा है कि ऐसे प्रस्ताव, जिससे पार्टी विशेष को चुनावी लाभ मिल सकता है, उसे 17 अप्रैल तक रोक दिया जाए। गौरतलब है कि 9 मार्च को आयोजित एमसीडी सदन की बैठक में सत्तारूढ़ भाजपा ने लगभग 100 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दे दी थी। इनमें कई विभागों के विभिन्न पदों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की पद्दोन्नति करने का मामला भी शामिल था। स्टेनो-टाइपिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर एवं सीनियर स्टेनोग्राफर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के भर्ती नियमों में संशोधन, एमसीडी विद्यालयों में पढऩे वाली छात्राओं की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि, पब्लिक स्कूलों को मान्यता प्रदान करने, दर्जनों सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव, अनेक पार्कों में महापुरुषों की मूर्तियों की स्थापना और सिलाई मशीनों की खरीद के साथ ही अनेक सड़कों का नामकरण जैसे प्रस्तावों को मंजूरी देना शामिल था। एमसीडी की इस अंतिम सदन की बैठक में भाजपा द्वारा मंजूरी दिए गए उक्त प्रस्तावों के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों ने नाराजगी जताई थी और हंगामा भी किया था, जिसकी वजह से महज 20 मिनट में यह बैठक समाप्त हो गई थी। इस मामले में नाराज कांग्रेसी पार्षदों ने शुक्रवार को राज्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की थी, जिसके बाद यह निर्देश दिया गया है। 


Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment