Saturday, March 24, 2012

टैंकर की चपेट में आकर शिक्षिका की मौत


टैंकर की चपेट में आकर शिक्षिका की मौत
 
टैंकर की चपेट में आकर शिक्षिका की मौत 
नई दिल्ली . खजूरी खास इलाके में एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक शिक्षिका की मौत हो गई और एक शिक्षक घायल हो गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार संगीता (32) अपने परिजनों के साथ मकान संख्या सी-5/6, यमुना विहार में रहती थी। वह उस्मानपुर दूसरा पुश्ता स्थित एमसीडी स्कूल में टीचर थी। गुरुवार दोपहर को स्कूल से घर लौटने के लिए वह पुश्ता रोड पर ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी बाइक सवार उसका एक जानकार जावेद उसे मिल गया। जावेद घोंडा स्थित एमसीडी स्कूल में टीचर है। उसने संगीता को लिफ्ट देने की बात कही। इसके बाद दोनों बाइक से खजूरी चौक पहुंचे। तभी वहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे संगीता व जावेद घायल हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तथा टैंकर चालक को पकड़ लिया गया। दोनों घायलों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। जबकि, जावेद को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक फूल बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। टैंकर चालक समस्तीपुर (बिहार) का रहने वाला है।

Source: Dainik bhaskar

No comments:

Post a Comment