घर के नजदीक चुनाव ड्यूटी चाहते हैं टीचर्स
प्रस ॥ नई दिल्ली : गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स असोसिएशन ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मांग की है कि टीचर्स की चुनाव ड्यूटी उनके घर के नजदीक के पोलिंग स्टेशनों पर ही लगाई जाए। अप्रैल में एमसीडी के चुनाव के लिए टीचर्स को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
असोसिएशन के प्रेजिडेंट ओम सिंह व सेक्रेटरी डी. के. तिवारी का कहना है कि इस समय बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। बाकी क्लास के भी एग्जाम हो रहे हैं। टीचर्स को बोर्ड एग्जाम की आंसरशीट जांचनी होगी और अपने स्कूलों का रिजल्ट भी तैयार करना होगा। ऐसे में उन पर काम का बोझ काफी बढ़ जाएगा। उन्होंने मांग की है कि महिला शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी न लगाई जाए। बाकी टीचर्स की ड्यूटी भी घर के नजदीक के पोलिंग स्टेशनों पर लगे। उन्हें ट्रेनिंग के लिए बहुत दूर न जाना पड़े। असोसिएशन के मुताबिक, हर बार यह देखने में आता है कि ईस्ट दिल्ली के टीचर्स की ड्यूटी वेस्ट दिल्ली के दूर- दराज के इलाकों में लगा दी जाती है। उन्हें वहां पहुंचने में ही काफी वक्त लग जाता है।
असोसिएशन के प्रेजिडेंट ओम सिंह व सेक्रेटरी डी. के. तिवारी का कहना है कि इस समय बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। बाकी क्लास के भी एग्जाम हो रहे हैं। टीचर्स को बोर्ड एग्जाम की आंसरशीट जांचनी होगी और अपने स्कूलों का रिजल्ट भी तैयार करना होगा। ऐसे में उन पर काम का बोझ काफी बढ़ जाएगा। उन्होंने मांग की है कि महिला शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी न लगाई जाए। बाकी टीचर्स की ड्यूटी भी घर के नजदीक के पोलिंग स्टेशनों पर लगे। उन्हें ट्रेनिंग के लिए बहुत दूर न जाना पड़े। असोसिएशन के मुताबिक, हर बार यह देखने में आता है कि ईस्ट दिल्ली के टीचर्स की ड्यूटी वेस्ट दिल्ली के दूर- दराज के इलाकों में लगा दी जाती है। उन्हें वहां पहुंचने में ही काफी वक्त लग जाता है।
Source: Nav Bharat Times
No comments:
Post a Comment