गेस्ट शिक्षकों को एक माह का विस्तार
नई दिल्ली, जासं : दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए नियुक्त किए गए गेस्ट शिक्षकों को एक माह का सेवा विस्तार दे दिया है। अब गेस्ट शिक्षक 31 मार्च तक स्कूलों में अपनी सेवा देंगे। इससे पहले उन्हें हर साल जुलाई में रखकर अगले साल फरवरी में हटा दिया जाता था। शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक बीएल यादव ने इस बाबत सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि गेस्ट शिक्षकों से परीक्षा की कॉपी की जांच कराई जाए। कॉपी जांचने में भी इन शिक्षकों को पूरा भुगतान किया जाएगा।
Source: Dainik Jagran
No comments:
Post a Comment