महंगाई भत्ता सात फीसदी बढ़ा
|
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 30 लाख पेंशनभोगी केंद्रीय कर्मचारी लाभान्वित होंगे। मूल वेतन पर महंगाई भत्ते को ५८ से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया है। यह बढ़ोतरी जनवरी 2012 से लागू होगी। इस फैसले से सरकारी खजाने पर सालाना ७,४७४.५३ करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
|
कैबिनेट के अन्य फैसले
|
शिक्षक प्रशिक्षण में पुनर्गठन और नवीनीकरण योजना में संशोधनों को मंजूरी। इसके तहत मौजूदा संस्थानों को मजबूत और विश्वविद्यालयों में शिक्षा विभागों को उन्नत किया जाएगा। केंद्र और राज्यों के बीच धन बंटवारा 75:25 के अनुपात में होगा।
Source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment