स्कूली बच्चों के हाथ में भी आएगा 'आकाश'
| ||
संतोष ठाकुरत्ननई दिल्ली
| ||
यही वजह है कि वह चाहतेहैं कि स्कूली छात्रों को भी टैबलेट दिए जाएं। हालांकि ऐसा कोई भी निर्णय करने से पहले वह वादा अनुसार कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के हाथ में आकाश पहुंचाना चाहते हैं। पहले चरण में एक लाख आकाश इन छात्रों को दिए जाने हैं। इनमें से तीस हजार की डिलीवरी डेटा विंड कर चुकी है। इसी कंपनी के साथ मिलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आकाश को लांच किया था। Source: Dainik Bhaskar |
Thursday, March 15, 2012
स्कूली बच्चों के हाथ में भी आएगा 'आकाश'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment