Thursday, March 15, 2012

स्कूली बच्चों के हाथ में भी आएगा 'आकाश'


स्कूली बच्चों के हाथ में भी आएगा 'आकाश' 
संतोष ठाकुरत्ननई दिल्ली
दुनिया के सबसे सस्ते टैबलेट 'आकाश' की पहली खेप को लेकर भले ही तमाम विवाद चल रहे हो लेकिन इस मामले में सरकार लगातार आगे की योजनाएं बना रही है। दूरसंचार मंत्रालय ने जहां पहले से बेहतर आकाश-2 को अप्रैल से लांच करने का निश्चय पहले ही सार्वजनिक कर दिया है वहीं अब वह आने वाले दिनों में इसे स्कूली बच्चों के हाथ में भी पहुंचाने की योजना पर विचार कर रहा है। हालांकि इसके लिए पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्कूली शिक्षा में आईसीटी (सूचना तकनीक) का उपयोग योजना क्रियान्वित की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस विषय पर मंत्रालय में प्रारंभिक स्तर की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। एक अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल चाहते हैं कि छात्रों को उनकी बुनियादी शिक्षा (प्राथमिक स्कूली शिक्षा) से ही इंटरनेट के उपयोग की जानकारी हो।

यही वजह है कि वह चाहतेहैं कि स्कूली छात्रों को भी टैबलेट दिए जाएं। हालांकि ऐसा कोई भी निर्णय करने से पहले वह वादा अनुसार कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के हाथ में आकाश पहुंचाना चाहते हैं। पहले चरण में एक लाख आकाश इन छात्रों को दिए जाने हैं। इनमें से तीस हजार की डिलीवरी डेटा विंड कर चुकी है। इसी कंपनी के साथ मिलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आकाश को लांच किया था।

Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment